विधवा पेंशन योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना है जो कि हर राज्य के लिए अपने जरूरत के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा Vidhwa pension yojana का अमल किया गया है | Vidhva pension yojana राज्य के सभी विधवा महिला तक पहुंचने का एक कदम है|
आर्थिक रुप से गरीब और विधवा महिला अपने घर का और अपने जीवन का अच्छे से पालन पोषण कर पाए इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अपने राज्यों के लिए vidhva pension yojana का आयोजन किया गया है इसके चलते विधवा बहनों को कहीं लाभ दिए जाएंगे | इस पोस्ट में आपको विधवा पेंशन योजना 2023 का आवेदन कैसे करें आवेदन के लिए कौन-कौन सी चीजें जरूरी है और इस सारी बातों का ज्ञान आपको लिखित पोस्ट के द्वारा दिया जाएगा |

Mukhyamantri vidhwa pension yojana के तहत भारत के सभी अलग-अलग राज्यों के लिए राज्य सरकार के अलग-अलग धनराशि की नियुक्ति हुई है जिसके तहत विधवा बहनों को राज्य सरकार के द्वारा नक्की की गई राशि का लाभ होगा |
Vidhwa pension list सिर्फ और सिर्फ विधवा बहेनो के लिए ही होगा | इसका मतलब है कि जिसके पति का देहांत हो जाने के बाद कोई कमाने वाला नहीं हो या फिर कोई भरण-पोषण करने वाला नहीं हो उसको राज्य सरकार के द्वारा योजना का लाभ दिया जाएगा |
विधवा पेंशन योजना के तहत देने जाने वाली राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दी जाएगी इसलिए यह बात सुनिश्चित करनी होगी कि योजना के लिए दिए जाने वाला अकाउंट नंबर या खाता नंबर लाभार्थी के नाम पर होना चाहिए | यह बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
vidhwa pension list के तहत कई सारे विधवा बहनों को अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए एक नई राह मिलेगी और इसके जरिए अपना जीवन निर्वाह कर सकती है और आपको भी यहां पर सारे राज्य की विधवा पेंशन योजना का ज्ञान दे देता हूं
अगर बात करें विधवा पेंशन योजना क्या है ? Vidhwa pension yojana का उद्देश्य विधवा बहनों को एक और नई राह मिले और इसके जरिए वह अपने बच्चों और परिवारों का जीवन निर्वाह कर सके |

इस योजना के तहत कहीं विधवा बहनों को अपने जीवन आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी और इस योजना के तहत सैकड़ों विधवा महिलाओं तक सरकार पहुंच पाएगी | इसका मुख्य उद्देश्य विधवा बहनों को आर्थिक लाभ देने का है जिससे वह अपने आगे का जीवन निकाल सके | महिला के पति की मृत्यु के कारण उसे समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए vidhva pension yojana का महत्त्व और भी बढ़ जाता है |
इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना
इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना की शुरुआत बहुत साल पहले की गई थी और इसके लिए विधवा बहनों को प्रति माह ₹300 दिए जाते थे ऐसी सहायता राशि के तहत वह अपना घर चला सकती थी | इस योजना में विधवा बहनों की उम्र जो नक्की की गई है वह है ४० से ५९ वर्ष के बिच में होनी चाहिए |इसके जरिए विधवा बहनों के जीवन स्तर को भी आगे बढ़ाया जाएगा | विधवा बहनों को अब इसके बाद दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वह खुद से ही अपना जीवन चला सकते हैं |
योजना का नाम | विधवा पेंशन योजना |
लाभ लेनार | देश की सभी विधवा बहने |
लाभ | आर्थिक सहायता |
राज्य | भारत का हर एक राज्य |
शरुआत | केंद्र सरकार के द्वारा |
जैसा कि मैंने आपको बताया कि vidhwa pension yojana हर एक राज्य के लिए उनके राज्य की जरूरत के अनुसार अलग-अलग आर्थिक लाभ का चयन किया गया है | तो यहां पर मैं आपको जिन सभी राज्यों में vidhva pension yojana की घोषणा की गई है उन सभी राज्यों के बारे में आपको जानकारी दे देते हैं और आपको कितना लाभ मिल सकता है वह भी बता देता हूं और उसके लिए आपको क्या प्रोसेस करना होगा वह बात भी आपको नीचे मिल जाएगी |
हरियाणा विधवा पेंशन योजना | Hariyana vidhwa pension
हरियाणा की विधवा पेंशन योजना के तहत हरियाणा के उन सभी विधवा बहनों को लाभ दिया जाएगा जिनके पति का देहांत हो चुका है और वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है कि अपने जीवन का निर्वाह कर सकें उनको सहायता के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा विधवा पेंशन योजना का ऐलान किया गया है यहां आर्थिक योजना के तहत विधवा बहन अपने घर का गुजरान जला सकते हैं | अगर बात करें इस योजना के तहत कितनी आर्थिक सहायता सकती है तो मैं आपको बता दूं कि हरियाणा में विधवा पेंशन योजना के तहत आपको 2250 rs की सहाय प्रति माह मिल सकती है |
इसके लिए हरियाणा सरकार के द्वारा कुछ शर्ते लगाई गई है जो कि पहली शर्त यह है कि इसके लिए लाभ लेना व्यक्ति की आर्थिक आवक दो लाख से कम होनी चाहिए और आवेदक महिला अगर किसी और सरकारी योजना का लाभ ले रही है तो वह यह योजना का लाभ नहीं ले सकती और इसके लिए आपको अपने पति का मृत्यु का प्रमाण पत्र बताना होगा और इसके लिए आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपका बैंक अकाउंट होना चाहिए |

इसके अलावा यह बात है कि आवेदक महिला की उम्र 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए | हरियाणा सरकार के इस योजना के तहत कहीं विधवा बहनों को लाभ मिलेगा और वह अपनी जिंदगी का गुजारा कर सकते हैं यह आर्थिक रकम के तहत वह अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं |
Uttar pradesh vidhwa pension yojana
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विधवा बहनों को लाभ पहुंचाने का ऐलान किया गया है | vidhwa pension yojana के अंतर्गत राज्य के विद्वानों को प्रतिमाह ₹300 देने का ऐलान किया गया इसके लिए विधवा महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए |
विधवा पेंशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो ₹300 मिलेंगे वह सीधे विधवा महिला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे और इस रकम की मदद से वहां अपना गुजारा कर सकते हैं हालांकि यह रकम इतनी ज्यादा नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश के बस्ती देखते हुए यह रकम निश्चित की गई है यह एक उत्तर प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं में से एक है |
महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना
सभी राज्यों की तरह महाराष्ट्र राज्य ने विधवा बहनों के लिए महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना का आयोजन किया है vidhwa pension yojana योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार की तरफ से विधवा बहनों को प्रति माह ₹600 दिए जाएंगे अगर विधवा महिला के 1 से ज्यादा बच्चे हैं तो उनको इस रकम में बठोती की के तौर पर ₹300 ज्यादा दिए जाएंगे |
इसका मतलब यह है कि अगर 1 से ज्यादा बच्चे को उनको प्रतिमाह ₹900 दिए जाएंगे इसके लिए आवेदक महिला की वार्षिक आवक 21 हजार से ज्यादा होनी नहीं चाहिए और बाकी राज्यों की तरह इस में यह बात सुनिश्चित करनी होगी कि विधवा महिला की उम्र 62 साल से कम होगी |इसकी मदद से पीटा महिलाएं अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं वह भी बहुत आसानी के साथ |
राजस्थान विधवा पेंशन योजना
राजस्थान विधवा पेंशन योजना के माध्यम से जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा और 55 वर्ष तक है उन सभी विधवा महिलाओं के लिए rajasthan vidhwa pension yojana की शुरुआत की गई है इसमें प्रतिमाह ₹१००० दिए जाएंगे इस योजना के अंतर्गत या बाद सुनिश्चित करनी होगी कि महिला के परिवार की आर्थिक आवक ४८००० से काम होनी चाहिए |
विधवा पेंशन योजना के लाभ
१. विधवा पेंशन योजना का मुख्य हेतु विधवा बहनों तक आर्थिक सहायता पहुंचाना है
२. इस योजना के तहत विधवा बहनों को आर्थिक सहायता जाती है जिसके जरिए वह अपने जीवन का गुजारा कर सके |
इस योजना के तहत दिए जाने वाले सभी धनराशि अभी लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दी जाएगी लेकिन अभी हाल ही में सरकार ने e-rupi की लॉन्च की है हो सकता है कि e-rupi के द्वारा अपनी सारी राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दी जाए अगर आपको जान नहीं रही क्या है तो आप इस बटन पर क्लिक करके जान सकते हैं|
विधवा पेंशन योजना की पात्रता क्या है ?
इस योजना के तहत सिर्फ और सिर्फ लाभ विधवा बहनों को ही दिया जाएगा | दिया जाने वाला लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा जिनकी उम्र 18 से 65 साल के बीच में है लेकिन यहां पर सभी राज्यों में यह अलग अलग हो सकता है | विधवा महिला गरीबी रेखा के नीचे होनी चाहिए तभी वह यह योजना के तहत लाभ ले सकती है
विधवा पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- विधवा महिला का आधार कार्ड
- पति के मृत्यु का प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण पत्र
- विधवा महिला के नाम का बैंक अकाउंट
- फोटो
आपको बता दें कि यह दस्तावेजों की जरूरत सभी राज्यों के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है इसके लिए आप राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं |
विधवा पेंशन कैसे ऑनलाइन करे ?
इसके लिए आपको अपने राज्य की official वेबसाइट पर जाना होगा और वहा से आप फॉर्म भर सकते है
विधवा पेंशन कैसे चेक किया जाता है ?
इसके लिए आपको जहा आपने applied किया था उस वेबसाइट पर आपको आपका status दिख जायेगा |
विधवा पेंशन योजना का कितना लाभ मिल सकता है ?
इसके लिए नक्क़ि हुई राशि सभी राज्यों के लिए अलग अलग है |
तो आपको भी यह योजना की सारी जानकारी यहां पर मिल गई होगी तो उम्मीद करता हूं कि आपको कोई भी सवाल अब अपने मन में रहा नहीं होगा यहां पर मैंने आपको विधवा पेंशन से लेकर सारे सवाल का जवाब आसानी से दे दिया है अगर आपका कोई सुझाव हो तो आप कमेंट करके बता सकते हैं और हमारी बाकी की पोस्ट पढ़ना ना भूले |