e-RUPI kya hai? | e-RUPI क्या है और कैसे काम करता है ?| e-RUPI के फायदे क्या है ?|

जैसे की हम सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अगस्त को e-RUPI के बारे में ऐलान किया था तो आपके मन में भी यह सवाल आया होगा की e-RUPI kya hai? तो में आपको यह एक डिजिटल सॉल्यूशन के रूप में दिया गया है | यह एक ऐसा डिजिटल सॉल्यूशन है जो कि पर्सन और परपस के बेसिक पर दिया जाने वाला सोलुशन है | यानी कि वो पर्सन के बिच और कोई खास पर्पस के लिए उपयोग किया जाएगा |

e-RUPI kya hai? | e-RUPI क्या है और कैसे काम करता है ?| e-RUPI के फायदे क्या है ?|

e-RUPI के जरिए कोई भी पेमेंट आसानी से सिर्फ कुछ ही सेकंड में हो सकता है और यहां बिल्कुल रूप से बिना केस का होगा यानी कि यह कैशलेस पेमेंट मेथड है| e-RUPI ट्रांजैक्शन DPT को बहुत बड़ा बनाने में महत्व की भूमिका निभाएगा और यह  यह पूरा तरीका गोपनीयता से लाने में मदद करेगा | 

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज विकासमुखी और कल्याणकारी योजनाओं का सीधा और पूरा लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए E-rupi का लॉन्च किया गया ।

प्रधानमंत्री जी  संकल्प और विकास के मंच पर  है और आज भारत को डिजिटल लिए सक्षम समाज के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कीभारत आज  मिनिमम गवर्नमेंट और  मैक्सिमम गवर्नेंस के सिद्धांतों पर चलते हुए सरकार और जनता के बीच सिस्टम और सुविधाओं के बीच, समस्याओं और सर्विस के बीच आगे बढ़ रहा है | 

इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह इस बात का सबूत है कि भारत आने वाले समय में डिजिटल माध्यम में आगे बढ़ रहा है और  कहा कि भारत कहीं सारे  बड़े-बड़े देशों को टक्कर दे रहा है |

प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि e-RUPI कहीं लोगों को एक साथ जोड़ने में मदद कर सकता है और यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए भारत सरकार प्रयत्न कर रही है | 

E यूपी क्या है और कैसे काम करता है |e-RUPI kya hai ?

यह एक  डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन है इसके जरिए आप किसी भी चीज का पेमेंट कर सकते हैं शुरुआत में इसे कोरोना के टीकाकरण के लिए उपयोग में लिया  गया है |  लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक बारकोड और s.m.s. प्राप्त होगा जिसके जरिए वह कोई निश्चित रूप से जिसके लिए वह वाउचर बनाया गया है वहां पर यह वाउचर दिखाकर लाभ ले सकता है | 

यह प्रोसेस निश्चित रूप से कैशलेस होगा | लेकिन यह बात ऐसी है कि जिसको s.m.s. मिला है वही कर सकता है और जिस ऑप्शन के लिए उसे वाउचर कोड दिया गया है निश्चित रूप से  उसे उसी क्षेत्र में उपयोग में लेना होगा |  तो आपको पता चल गया होगा की यह e-RUPI kya hai ?

यह भारत के सबसे सफलतम पेमेंट प्लेटफार्म भीम यूपीआई पर आधारित है। आरबीआई स्वीकृत एक प्रीपेड वाउचर है जिसे एनपीसीआई यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने वित्तीय सेवा विभाग और बैंकों के सहयोग से विकसित किया है। 

E-Rupi विशिष्ट सेवा के भुगतान के लिए लाभार्थी को जारी किया जाता है  यह एक क्यूआर कोड या SMS स्क्रिप्ट आधारित ई वाउचर है जिसे लाभार्थी के मोबाइल पर भेजा जाता है। 

इसके माध्यम से सेवा प्रदाता के अकाउंट में डायरेक्ट फंड ट्रांसफर किया जाता है।

वाउचर कोड कौन इस्यु कर सकता है | 

जैसा की आप सबको पता है कि e-RUPI को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के यूपीआई ऐप के जरिए जारी किया है इसके लिए बैंकों के साथ संबंध बांध  दिए गए  इसीलिए  यह बात निश्चय है की यह वाउचर कोड कोई एक निश्चित सरकारी और अर्ध सरकारी बैंक के द्वारा  ग्राहकों को प्रदान किया जाएगा |

सरकारी संस्थाएं या कॉरपोरेट्स या कोई भी सेवा प्रायोजक अपने पार्टनर की मदद से  E-rupi वाउचर जनरेट कर सकते हैं  सेवा प्रदाता केंद्र पर लाभार्थी  E-rupi के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। फिर प्रदाता केंद्र वाउचर के रूप में मिले QR को या एस एम एस को स्कैन करेंगे।

e-RUPI के लिए कोनसे बैंक है ? | Bank For e-RUPI |

इसके लिए सरकार ने भी कुछ बैंकों के नाम दिए गए जो आपको नीचे फोटो में दिख रहे होगे सारी बैंक के पास हक़ है कि आपको कोई निश्चित कार्य के लिए वाउचर कोड प्रदान करें |

e-RUPI के फायदे |

e-RUPI वाउचर के रूप में दिया जाता है इसके लिए आपको बता दे की सरकारी कोई भी योजनाओं के लिए जो लाभ होता है और लाभार्थी को e-RUPI के रूप में दिया जाएगा यानी कि  लाभार्थियों यह दिखाकर अपनी योजना का लाभ ले सकते हैं |अगर सरकार चाहती है कि कोई निश्चित बच्चों को उनकी स्कूल के खर्चे के लिए कुछ  रकम दी जाए तो  वह सीधे यह वाउचर के जरिए पहुंच सकती है |

अन्य पढ़े – Experience Letter क्या है ?

लाभार्थियों तक पहुंचनेका आने वाला समय में या एक बहुत अच्छा उपाय शामिल हो सकता है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह बात आज बताई है | आपको एक बात की जानकारी दे कि यह कोई पहली बार कर रहा है ऐसा नहीं है  अमेरिका में भी कई छात्रों को ऐसे वाउचर दिए जाते हैं | आपको जानकर हैरानी होगी की अमेरिका के अलावा और कही सारे देश में यह योजना कही सालो से चल रही है | 

इसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , टीबी उन्मूलन कार्यक्रम और भी कहीं सारे सब्सिडी के लिए इसे उपयोग में लिया जा सकता है और कई कल्याणकारी योजनाओं मैं आपको यह वाउचर दिया जाएगा अगर आप इस के हक़दार है तो आप को यह मोबाइल नंबर पर इसका लाभ मिल जाएगा 

E-rupi वाउचर क्या गोपनीय और सुरक्षित  है। 

हा E-rupi वाउचर गोपनीय और सुरक्षित है | इसका उपयोग सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है। यह पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय है।

लाभार्थियों की निजी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रहेगी यह बात E-rupi सुनिश्चित करता है। लोक कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के तहत निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए भुगतान अनुदान किया  जाता है।

क्या कोई भी इंसान वॉचर बना सकता है ?

सामान्य लोगों को यह e-RUPI बेचने के झंझट में पडना ही नहीं होगा | जैसा कि मैंने आपको बताया कि यह एक बैंक के द्वारा आप को दिया जाएगा इसका साफ मतलब है कि सामान्य लोग इसे जनरेट नहीं कर सकते | 

यह वाउचर पर सरकार के द्वारा दिया जाएगा और निश्चित कार्यों के लिए दिया जाएगा यानी कि सरकार के पास यादि रहेगी कि किसको कौन से कार्य के लिए पैसे दिए गए हैं 

e-RUPI kya hai? | e-RUPI क्या है

तो e-rupi एक वॉचर संबधित पेमेंट पद्धति है जो की सरकार द्वारा सरकारी योजना के भुगतान के लीए उपयोग में ली जाएगी

e-RUPI के फायदे

e-RUPI वाउचर के रूप में दिया जाता है इसके लिए आपको बता दे की सरकारी कोई भी योजनाओं के लिए जो लाभ होता है और लाभार्थी को e-RUPI के रूप में दिया जाएगा यानी कि  लाभार्थियों यह दिखाकर अपनी योजना का लाभ ले सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top